माध्यमिक शिक्षा के डायरेक्टर ने पटना जिला पदाधिकारी के नाम से संबोधित पत्र जारी कर शीतलहर के कारण स्कूलों के बंद करने के आदेश को तार्किक नहीं मानते हुए इस पर विचार करने की बात कही है विभागीय बात होने के कारण शिक्षा विभाग डीएम के आदेश को चुनौती हाईकोर्ट में नहीं देगा शिक्षा विभाग ने यह बात स्वीकार किया है किशीतलहर के कारणबच्चों की उपस्थिति नगण्य है लेकिन 6 लाख शिक्षकों के नियमित विद्यालय आने की आदत बनाए रखने हेतु खोलना जरूरी है इस संबंध में मंतव्य भी जिलाधिकारी पटना से मांगा है
0 Comments